" alt="" aria-hidden="true" /> इंदौर. कोरोनावायरस संक्रमण का डर निजी अस्पतालों को भी इतना है कि वे बिना स्पर्श किए ही सीधे सरकारी अस्पताल भेज रहे हैं। इस कारण लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसी शिकायतें भोपाल तक पहुंचने के बाद संभागायुक्त ने सोमवार को बैठक में इसे गंभीरता से लिया। अधिकारियों की माने तो बैठक में यह कहा गया कि अब यदि कोई मरीज इस आशंका के चलते मरीज को देखने या भर्ती करने से मना करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल, इंदौर में 17 अधिकृत अस्पतालों ने इसके लिए हामी भर दी है।
करीब 400 नर्स एक साथ आईं नजर
कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू है। इसके बावजूद शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में करीब 400 नर्सें एक जगह पर इकट्ठा हो गईं। समस्या इसलिए खड़ी हुई क्योंकि प्राचार्य ने आपदा की स्थिति के मद्देनजर नर्सों की ड्यूटी एमवायएच में लगा दी। जब नर्सिंग की छात्राएं ड्यूटी के लिए वहां पहुंची तो उन्हें लौटा दिया गया और भीड़ नहीं करने को कहा गया। इसी कारण यह सभी कभी एमवायएच तो कभी कॉलेज के चक्कर लगाती रहीं।